पेट्रोल डीज़ल के टैंकरों में लगी आग पानी से क्यों नहीं बुझती?
तीव्र ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, एल्कोहल आदि में लगी आग को बुझाने के लिए झाग का प्रयोग किया जाता है जो इन पदार्थों के ऊपर तैरने लगता है और समस्त आग की सतह को कम्बल की तरह पूरी तरह से ढक लेता है। पानी तेल व पेट्रोल से भारी होता है और एल्कोहॉल में घुलनशील होता है। यह ज्वलनशील पदार्थों को तितर-बितर कर देता है। इससे आग बुझने के बजाय फैल जाती है।