ऊर्जा खपत का सूचकांक अर्थव्यवस्था का मानक मापक बन चुका उदाहरण के रूप में, अमेरिका में प्रति व्यक्ति रोजाना की ऊर्जा खपत सबसे ज्यादा है, जो कि दुनिया की कुल ऊर्जा का करीब 35 प्रतिशत है। इसीलिए अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा विकसित देश माना जाता है। रूस में दुनिया की आबादी का 7 प्रतिशत हिस्सा रहता है और वहां ऊर्जा की खपत कुल ऊर्जा की 16 प्रतिशत है।