स्टेथेस्कोप कैसे कार्य करता है?
डॉक्टर रोगी के हृदय की यथार्थ क्रिया को जानने के लिए स्टेथस्कोप का प्रयोग करते हैं। इसका छोटा गोल बॉक्स का पतला डायाफ्राम कम्पन करके ध्वनि उत्पन्न करता है। शरीर में उत्पन्न हुई। ध्वनि से डायाफ्राम कम्पन करता है। यह ध्वनि प्रायः मन्द होती है। जब रोगी लम्बी सांस लेता है तो ध्वनि स्वच्छ तथा तेज सुनाई देती है।