शरीर के बाल की अपेक्षा सिर के बाल तेजी से क्यों बढ़ते हैं? WikiHow Hindi

शरीर के बाल की अपेक्षा सिर के बाल तेजी से क्यों बढ़ते हैं?

shareer ke baalo ki apeksha sir ke baal teji se kyo badhte hai

शरीर पर बाल एक खास फॉलिकल में उत्पन्न होते हैं। बालों के बढ़ने में कुछ हॉर्मोन का हाथ होता है जिनकी मात्रा सिर के भाग में सबसे अधिक होती है। इसलिए सिर के बाल सबसे अधिक तेजी से बढ़ते हैं। आयु के साथ-साथ हॉर्मोन का बनना कम हो जाता है। इसलिए जैसे-जैसे आयु बढ़ती है बालों के बढ़ने की गति भी कम हो जाती है। बालों के बढ़ने में जीन का प्रभाव पड़ता है। इसलिए जीनी फैक्टर से कुछ मनुष्यों के बाल झड़ जाते हैं और सिर गंजा हो जाता है।

Read More  प्याज काटने से आँखों में आँसू क्यों आ जाते हैं? WikiHow Hindi.

Leave a Reply