सांप बिना पैर के कैसे चलता है?
सांप की रीढ़ की हड्डी अत्यन्त कोमल व लचकदार होती है तथा उसके पेट की चर्म-पट्टी बहुत मोटी होती है। इसी चर्म-पट्टी की मांसपेशियों द्वारा यह एक स्थान से दूसरे स्थान को जाता है। सांप पृथ्वी पर अंग्रेजी के अक्षर ‘एस’ के आकार में शरीर को घुमाकर चलता है और मार्ग में घास के ढेर, पत्थर व अन्य अवरोधों को अपने-आप को घुमाकर पार कर लेता है।