सांप बिना पैर के कैसे चलता है? WikiHow Hindi.

सांप बिना पैर के कैसे चलता है?

Saamp bina pair ke kaise chalta hai Wikihow Hindi

सांप की रीढ़ की हड्डी अत्यन्त कोमल व लचकदार होती है तथा उसके पेट की चर्म-पट्टी बहुत मोटी होती है। इसी चर्म-पट्टी की मांसपेशियों द्वारा यह एक स्थान से दूसरे स्थान को जाता है। सांप पृथ्वी पर अंग्रेजी के अक्षर ‘एस’ के आकार में शरीर को घुमाकर चलता है और मार्ग में घास के ढेर, पत्थर व अन्य अवरोधों को अपने-आप को घुमाकर पार कर लेता है।

Read More  कच्चे फल पकने के बाद मुलायम कैसे हो जाते हैं? WikiHow Hindi.

Leave a Reply