फल पकने के पश्चात् वृक्ष से टूटकर क्यों गिर जाते हैं?
जब कोई फल पकने लगता है तो जिस बिन्दु पर डंठल से जुड़ा होता है वहां एक विलगन परत का विकास होने लगता है। इस परत के कारण धीरे-धीरे पोषक पदार्थों का फल में पहुंचना कम होने लगता है। और अन्ततः एकदम बन्द हो जाता है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही फल अपने-आप शाखा से टूटकर गिर जाता है।