फल पकने के पश्चात् वृक्ष से टूटकर क्यों गिर जाते हैं? WikiHow Hindi.

फल पकने के पश्चात् वृक्ष से टूटकर क्यों गिर जाते हैं?

Phal pakne ke pashchat vriksh se tootkar kyon gir jate hai

जब कोई फल पकने लगता है तो जिस बिन्दु पर डंठल से जुड़ा होता है वहां एक विलगन परत का विकास होने लगता है। इस परत के कारण धीरे-धीरे पोषक पदार्थों का फल में पहुंचना कम होने लगता है। और अन्ततः एकदम बन्द हो जाता है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही फल अपने-आप शाखा से टूटकर गिर जाता है।

Read More  मधुमक्खियों को अपने छत्ते का ज्ञान कैसे होता है? WikiHow Hindi.

Leave a Reply