पालने में झूला देने से बच्चा क्यों सो जाता है?
संगीत, चूषण अथवा झूला के पुनरावर्ती उद्दीपन से श्वसन में एक तुल्यकालन उद्दीपन का अनुक्रम होता है। बच्चे को जितनी गति से झुलाया जाता है, उतनी ही गति से उसके श्वसन की दर में वृद्धि हो जाती है; जब श्वसन की दर झूला के अनुक्रम से समान्वित होती है तो यह ऐसा बिन्दु है जिस पर बच्चा शांत होकर सो जाता है।