मुर्दा पानी में क्यों तैरता है ?
कोई भी वस्तु पानी में डूबते समय अपने भार के बराबर पानी हटाती है। यदि हटे हुए पानी का भार उसके अपने भार से कम होता है तो वह वस्तु पानी पर तैरती है। मृत्यु के पश्चात् शरीर में तुरन्त एंजाइम की क्रिया आरम्भ हो जाती है जिसमें कुछ गैसें उत्पन्न होती हैं। इससे मुर्दे का शरीर फूल जाता है। मुर्दा अपने वजन के बराबर पानी हटाता है, लेकिन इस हटाए गए पानी का भार मुर्दे के अपने भार से कम होता है। इससे मुर्दा पानी पर तैरता है।