मृतक व्यक्ति के नाक में रुई क्यों लगा दी जाती है ? WikiHow Hindi.

मृतक व्यक्ति के नाक में रुई क्यों लगा दी जाती है ?

Mritak vyakti ke naak mein rui kyon laga di jati hai

मृतक शरीर से निकलने वाले द्रवों को रोकने के लिए नाक में रुई लगाई जाती है। मुँह चर्वण की मांसपेशियों की रिजर मोर्टिस नामक ऊतकों द्वारा बन्द हो जाते हैं। इसी प्रकार गुदा स्फींक्टर में परिवर्तनों के कारण गुदा-नाल बन्द करने के लिए कोई प्राकृतिक अवरोध नहीं है। यदि उन्हें खुला छोड़ दिया जाय तो कंठ और फेफड़ों से द्रव बहकर नासाद्वारों से बाहर आ जाता है, विशेषकर जब सिर को नीचे की ओर किया जाता है। इस द्रव को बाहर निकलने से रोकने के लिए नाक में रुई लगा दी जाती है।

Read More  वर्षा वाले बादल काले क्यों होते हैं? Why are rain clouds black? WikiHow Hindi

Leave a Reply