जानवरों के खुरों पर लोहे की नाल क्यों लगाई जाती है?
गाय, भैंस, सांड, घोड़ा आदि पालतू जानवर हैं। इनमें से कुछ पशुओं का प्रयोग भार ढ़ोने व दूसरे भारी काम करने के लिए किया जाता है। इनके खुर विभिन्न प्रकार की सतहों पर चलने से जख्मी हो जाते हैं। इनके खुरों पर लोहे की नालें लगाने से ये अधिक सुरक्षित हो जाते हैं। जिससे कठोर रास्तों में चलने से इनके पैरों को कोई हानि नहीं होती।