घर पर परछाईं वाली घड़ी बनाने की विधि।
उद्देश्य – परछाईं वाली घड़ी बनाना ।
आवश्यक सामान-एक पेंसिल, एक धागे वाली रील, प्लास्टिसिन, एक ड्राइंग शीट ।
परछाई वाली घड़ी बनाने की विधि-
इस घड़ी में पेंसिल की परछाई के आधार पर टाइम बताते हैं।
- ड्राइंग शीट को एक मेज पर बिछाओ।
- पेंसिल में धागे की रील लगा दो ।
- सफेद कागज के ऊपर रील को प्लास्टिसिन से चिपका दो।
- अब इस छोटी-सी मेज़ को धूप में रख दो।
- एक रेखा परछाई पर खींचो और घड़ी में समय देखकर कागज पर चित्र 50 की भांति लिख दो।
- परछाई घड़ी तैयार करने के लिए हर घंटे में समय लिखते जाओ।
- अब इस घड़ी का प्रयोग हम समय देखने के लिए कर सकते है।