घर पर परछाईं वाली घड़ी बनाने की विधि। How to make a shadow clock at home.

घर पर परछाईं वाली घड़ी बनाने की विधि। 

उद्देश्य – परछाईं वाली घड़ी बनाना ।

आवश्यक सामान-एक पेंसिल, एक धागे वाली रील, प्लास्टिसिन, एक ड्राइंग शीट ।

parchai wali ghadi banana

परछाई वाली घड़ी बनाने की विधि-

इस घड़ी में पेंसिल की परछाई के आधार पर टाइम बताते हैं।

  1. ड्राइंग शीट को एक मेज पर बिछाओ।
  2. पेंसिल में धागे की रील लगा दो ।
  3. सफेद कागज के ऊपर रील को प्लास्टिसिन से चिपका दो।
  4. अब इस छोटी-सी मेज़ को धूप में रख दो।
  5. एक रेखा परछाई पर खींचो और घड़ी में समय देखकर कागज पर चित्र 50 की भांति लिख दो।
  6. परछाई घड़ी तैयार करने के लिए हर घंटे में समय लिखते जाओ।
  7. अब इस घड़ी का प्रयोग हम समय देखने के लिए कर सकते है।
Read More  आकर्षक पैराशूट को घर पर आसान तरीके से साधारण समान के साथ बनाने का तरीका। WikiHow Hindi.

Leave a Reply