घर पर स्वचालित फव्वारा कैसे बनाये। Ghar par Swachalit Fountain kaise banaye.

घर पर स्वचालित फव्वारा कैसे बनाये। 

स्वचालित फव्वारा किस प्रकार से कार्य करता है?-इस प्रकार का फव्वारा बनाने के लिए परखनली में थोड़ा पानी लेकर उसे गर्म करना पड़ता है जिससे पानी भाप में बदल जाता है। कॉर्क लगने से वह भाप परखनली से बाहर नहीं आ पाएगी।

जैसे-जैसे परखनली ठंडी होती जाएगी वैसे-वैसे भाप द्रवीभूत होती जाएगी। इस प्रकार परखनली में आंशिक निर्वात (Vacuum) बन जाएगा। उसके बाद जब उसे गिलास के ऊपर पकड़ा जाएगा तो काँच की नली में पानी फिर ऊपर चढ़ जाएगा और जैट में से फव्वारे के रूप में निकलने लगेगा।

Read More  फल पकने के पश्चात् वृक्ष से टूटकर क्यों गिर जाते हैं? WikiHow Hindi.

उद्देश्य – स्वचालित फव्वारा बनाना।

आवश्यक सामान-एक ऐसी रबड़ की कॉर्क जो परखनली में फिट हो सके, एक परखनली, काँच की एक नली जिसकी लम्बाई परखनली से दोगुनी हो, उसका सिरा जैट के रूप में बना हो, एक गिलास पानी और हीटर।

Ghar par Swachalit Fountain kaise banaye

Ghar par Swachalit Fountain kaise banaye

स्वचालित फव्वारा बनाने की विधि-

(1) पहले कॉर्क में छेद कर लो और छेद में काँच की नली को फिट करके रख लो।

(2) परखनली में थोड़ा-सा पानी लो और उसे गर्म करो। जब पानी में तेजी से भाप बनने लगे तो उसे गर्म करना बंद कर दो।

Read More  तारे क्यों टूटते हैं? WikiHow Hindi

(3) उसके मुंह पर कॉर्क लगा दो ताकि काँच की नली का जैट का हिस्सा परखनली के अन्दर चला जाए।

(4) अब गिलास को तीन चौथाई पानी से भर लो ।

(5) गिलास के पानी में परखनली को उल्टा करके काँच की नली को थोड़ा-सा गिलास में डुबो दो, दिए गए चित्र के अनुसार परखनली को इस प्रकार पकड़े रहो कि काँच की नली गिलास की तली से थोड़ा-सा ऊपर रहे।

(6) कुछ ही समय में काँच की नली के जैट वाले सिरे से पानी फव्वारे के रूप में निकलने लगेगा। यही स्वचालित फव्वारा है।

Read More  कैसे लेंस और हमारी आँखें समान प्रकार से कार्य करती है और प्रकाश का इस से क्या संबंध है?

Leave a Reply