घर पर स्वचालित फव्वारा कैसे बनाये।
स्वचालित फव्वारा किस प्रकार से कार्य करता है?-इस प्रकार का फव्वारा बनाने के लिए परखनली में थोड़ा पानी लेकर उसे गर्म करना पड़ता है जिससे पानी भाप में बदल जाता है। कॉर्क लगने से वह भाप परखनली से बाहर नहीं आ पाएगी।
जैसे-जैसे परखनली ठंडी होती जाएगी वैसे-वैसे भाप द्रवीभूत होती जाएगी। इस प्रकार परखनली में आंशिक निर्वात (Vacuum) बन जाएगा। उसके बाद जब उसे गिलास के ऊपर पकड़ा जाएगा तो काँच की नली में पानी फिर ऊपर चढ़ जाएगा और जैट में से फव्वारे के रूप में निकलने लगेगा।
उद्देश्य – स्वचालित फव्वारा बनाना।
आवश्यक सामान-एक ऐसी रबड़ की कॉर्क जो परखनली में फिट हो सके, एक परखनली, काँच की एक नली जिसकी लम्बाई परखनली से दोगुनी हो, उसका सिरा जैट के रूप में बना हो, एक गिलास पानी और हीटर।
स्वचालित फव्वारा बनाने की विधि-
(1) पहले कॉर्क में छेद कर लो और छेद में काँच की नली को फिट करके रख लो।
(2) परखनली में थोड़ा-सा पानी लो और उसे गर्म करो। जब पानी में तेजी से भाप बनने लगे तो उसे गर्म करना बंद कर दो।
(3) उसके मुंह पर कॉर्क लगा दो ताकि काँच की नली का जैट का हिस्सा परखनली के अन्दर चला जाए।
(4) अब गिलास को तीन चौथाई पानी से भर लो ।
(5) गिलास के पानी में परखनली को उल्टा करके काँच की नली को थोड़ा-सा गिलास में डुबो दो, दिए गए चित्र के अनुसार परखनली को इस प्रकार पकड़े रहो कि काँच की नली गिलास की तली से थोड़ा-सा ऊपर रहे।
(6) कुछ ही समय में काँच की नली के जैट वाले सिरे से पानी फव्वारे के रूप में निकलने लगेगा। यही स्वचालित फव्वारा है।