घर पर चुम्बकीय नाव बनाने की सही विधि।
चुम्बकीय नाव की कार्य विधि-जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चुम्बक लोहे जैसे पदार्थों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसी सिद्धान्त के आधार पर हम चुम्बकीय नाव का निर्माण करते हैं।
उद्देश्य – चुम्बकीय नाव बनाना।
आवश्यक सामान-हाथ से बनाई कागज की नाव, एक प्लास्टिक का टब, पानी, एल्यूमिनियम फायल, लोहे की कील तथा छड़ चुम्बक।
चुम्बकीय नाव बनाने की विधि-
(1) पहले कागज की एक नाव बनाओ और उसके चारों ओर एल्यूमिनियम की परत चिपकाओ ताकि उस पर पानी का असर न हो।
(2) नाव के आर-पार लोहे की कील लगा दो।
(3) प्लास्टिक का टब लेकर उसमें थोड़ा सा पानी डाल दो और उसके ऊपर तैरने के लिए नाव छोड़ दो।
(4) अब हाथ में चुम्बक लेकर आप नाव को जिस दिशा में भी चलाएंगे, नाव उसी दिशा में चलेगी। और इस प्रकार से हमारी चुम्बकीय नाव तैयार है।