डॉक्टर इंजेक्शन लगाने से पहले स्पिरिट क्यों लगाते हैं ?
त्वचा की ऊपरी सतह पर सामान्यतः जीवाणु व अन्य सूक्ष्मजीव विद्यमान होते हैं जो सूई के साथ शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए इंजेक्शन से पूर्व त्वचा को सामान्यतः स्वच्छ करते हैं। इस उद्देश्य के लिए अनेक एंटिसेप्टिक हैं परन्तु सबसे अच्छी और सरल 70 प्रतिशत एथिल एल्कोहॉल है। इसके प्रयोग से जीवाणु की प्रोटीन का अवक्षेपण हो जाता है और त्वचा के लाइपिड विलीन हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त यह अनेक रोगजनक कवकों और वायरसों को भी नष्ट करता है।