बुढ़ापे में हाथ-सिर क्यों हिलने लगते है ?
बुढ़ापे में हाथ-सिर का हिलना पार्किन्सन रोग के कारण होता है। यह रोग मस्तिष्क की आधारीय गुच्छिका (बेसल गैंगलिया) की अंदरूनी कोशिकाओं के समय से पहले जीर्ण होने के कारण होता है। जब भी ये कोशिकाएँ मर जाती हैं तो मांसपेशियों की गति में रहने की क्षमता घटने लगती है। इस रोग के उपचार के लिए L-DOPA नामक औषध का प्रयोग किया जाता है।