बरसात के दिनों में साधारण नमक गीला क्यों हो जाता है?
यद्यपि साधारण नमक सोडियम क्लोराइड होता है, परन्तु इसमें मैग्नीशियम क्लेराइड की अशुद्धि होती है। यह लवण जल का विशेष अवशोषक है। वर्षा ऋतु में वायुमण्डल में अधिक आर्द्रता होती है। मैग्नीशियम क्लोराइड इस नमी को अवशोषित कर लेता है। इस नमी में नमक भी अल्प मात्रा में विलेय होकर नमक को गीला कर देता है।