बहुरूपदर्शी प्रकाशीय यंत्र क्या है? इसे घर पर बनाने की विधि। Wikihow Hindi

बहुरूपदर्शी प्रकाशीय यंत्र क्या है?

यह एक प्रकाशीय यंत्र है जिसमें तरह-तरह के सुन्दर रंगीन डिजाइन बनाए जा सकते हैं। इसमें 60-60 डिग्री पर दर्पण चिपका दिए जाते हैं। प्लास्टिक और चूड़ियों के रंगीन टुकड़े डाल दिए जाते हैं। इसमें एक टुकड़े के 6 चित्र बनते हैं। जिससे बहुत ही सुन्दर नमूना उभरता है। जैसे-जैसे इस यंत्र को घुमाया जाता है वैसे ही हर बार सुन्दर नमूना बनता है।

Bahuroopdarshi prakashiya yantra ghar par banane ki vidhi

उद्देश्य – विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ दिखाने वाला बहुरूपदर्शी प्रकाशीय यंत्र बनाना ।

आवश्यक सामान- दर्पण की 3 इंच लम्बी और एक इंच चौड़ी पट्टियां, रंगीन चूड़ियों के छोटे-छोटे टुकड़े, चिपकाने वाली टेप, ट्रेसिंग पेपर, कार्ड ।

Read More  घर पर चुम्बकीय नाव बनाने की सही विधि। Ghar par Chumbakiya Naav banane ki Sahi Vidhi.

बहुरूपदर्शी प्रकाशीय यंत्र बनाने की विधि-
(1) जैसा कि चित्र A में दिखाया गया है कि तीनों दर्पण की पट्टियों को एक त्रिभुज के आकार में चिपका लो।

(2) त्रिभुज के चारों ओर कार्ड के ऊपर पेंसिल से निशान बना लो ।

(3) कार्ड को कैंची से त्रिभुज के आकार में काट लो और पेंसिल से इसके बीचों-बीच एक छेद कर लो।

(4) त्रिभुजाकार हिस्से में इस कार्ड को टेप से चिपका दो ।

(5) इस त्रिभुज के दूसरी ओर ट्रेसिंग पेपर को टेप से चिपका दो ।

Read More  क्या है "परमाणु का सिद्धांत" "Theory of Atom" WikiHow Hindi

(6) जैसा कि चित्र B में दिखाया गया है कि छेद में से प्लास्टिक और चूड़ी के टुकड़े अन्दर डाल दो।

(7) अब ट्रेसिंग पेपर को सुन्दर नमूना दिखाई देगा। यदि धूप नहीं है तो ट्रेसिंग पेपर को टार्च के प्रकाश से चमका सकते हो। इस बहुरूपदर्शी को जरा-सा हिला दोगे तो दूसरा नया चित्र उभर आएगा।

धूप की तरफ करके उसे छोटे से छेद में से देखो। आपको बहुत इस यंत्र का प्रयोग साड़ी और कार्पेट डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है। यह यंत्र बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत उपयोगी है।

Read More  भारत में शल्य चिकित्सा का इतिहास, वेदों मे इसकी व्याख्या। WikiHow Hindi

Leave a Reply