सेब की कटी हुई सतह का 10-15 मिनट पश्चात् रंग क्यों बदल जाता है? WikiHow Hindi.

सेब की कटी हुई सतह का 10-15 मिनट पश्चात् रंग क्यों बदल जाता है ?

Apple ki kati hui satah ka kuch minutes ke pashchaat rang kyo badal jata hai

सेब में उपस्थित टैनिन या टैनिक अम्ल फल को काटने के पश्चात् वायु के संपर्क में में आता है। वायु की ऑक्सीजन द्वारा यह ऑक्सीकरण होकर बादामी रंग में परिवर्तित हो जाता है। इसके अतिरिक्त ऐमिनो एसिड टाइरोसिन एक एन्जाइम टाइरोसिनेस द्वारा रंगीन वर्णक मैलेनिन में बदल जाता है। टाइरोसिनेस में लोहा उपस्थित होता है जो नींबू में विद्यमान सिट्रिक अम्ल द्वारा लोहे को एक कॉप्लेक्स में ऑक्सीकरण करके पृथक् कर देता है। इसलिए कटे हुए सेब पर नींबू का रस छिड़ककर अथवा इन्हें अति तनु नमक के विलयन में रखकर इनकी ऑक्सीकरण क्रिया रोकी जा सकती है।

Read More  ठंड से शरीर पर बाल क्यों खड़े हो जाते हैं ? WikiHow Hindi

Leave a Reply