हवा का वह क्षेत्र, जो पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है और पृथ्वी के ऊपर करीब 10 किलोमीटर तक फैला होता है, क्षोभमंडल या ट्रोपोस्फीयर कहलाता है। इसमें जलवाष्प, धूल के कण, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, बादल आदि होते हैं। इसका जैवमंडल यानी बायोस्फीयर से सीधा संबंध होता है।