शीतनिद्रा (हाइबरनेशन ) Hibernation क्या है?
अनेक जंतु जाड़ों के दौरान जमीन के नीचे चले जाते हैं यानी भूमिगत हो जाते हैं। यह प्रक्रिया शीतनिद्रा कहलाती है। इस समय के दौरान उपापचयी दर (मेटाबॉलिक रेट) घट जाती है। वास्तव में यह स्वयं को जीवित रखने की एक तरकीब है। उभयचर जीव (एफीबियंस) जैसे टोड और मेढक शीतनिद्रा के लिए जमीन के अंदर चले जाते हैं।