बुढ़ापे में हाथ-सिर क्यों हिलने लगते है ? WikiHow Hindi

बुढ़ापे में हाथ-सिर क्यों हिलने लगते है ?

Budhape mein haath aur sir kyo hilne lagte hai

बुढ़ापे में हाथ-सिर का हिलना पार्किन्सन रोग के कारण होता है। यह रोग मस्तिष्क की आधारीय गुच्छिका (बेसल गैंगलिया) की अंदरूनी कोशिकाओं के समय से पहले जीर्ण होने के कारण होता है। जब भी ये कोशिकाएँ मर जाती हैं तो मांसपेशियों की गति में रहने की क्षमता घटने लगती है। इस रोग के उपचार के लिए L-DOPA नामक औषध का प्रयोग किया जाता है।

Read More  सेब की कटी हुई सतह का 10-15 मिनट पश्चात् रंग क्यों बदल जाता है? WikiHow Hindi.

Leave a Reply