हँसने और रोने पर आँखों से आँसू क्यों निकल पड़ते हैं ?
आँसू एक तरल पदार्थ हैं जिनके बहने से आँखें नम और साफ रहती हैं। जब इनकी मात्रा बढ़ जाती है तो ये आँखों से निकल पड़ते हैं। आँसू लैकरिमल ग्लैंड में बनते हैं जिनमें से एक ग्लैंड आँखों के ऊपरी किनारे पर होती है। आँसुओं की मात्रा आँखों में तीखी ठंडक, तेज हवा, गैस और विषैली चीजों के प्रभाव या आँख पर चोट लगने से बढ़ जाती है। क्रोध, डर, चिंता या आनन्द के अनुभव से भी आँसू अधिक मात्रा में बनते हैं।