चांदी के आभूषण प्रयोग करने से काले क्यों पड़ जाते हैं ?
प्रदूषण से चांदी के आभूषणों की सतह का वायु में क्रमशः ऑक्सीकरण हो जाता है जिससे काले रंग के सिल्वर डाई-ऑक्साइड की परत इसके ऊपर जम जाती है। यह लेयर प्रकाश के परावर्तन में हस्तक्षेप करती है और गहने काले दिखाई देते हैं। सल्फर डाई और ट्राई-ऑक्साइड इस प्रक्रम को त्वरित करते हैं। औद्योगिक नगरों में वायुमण्डल में ये पदार्थ वायु-दूषण में उपस्थित होते हैं। एक कोमल ब्रश से आभूषणों को धोने से ये पुनः चमकने लगते हैं।