सोडियम के ऊपर जल डालने पर उसमें आग क्यों लग जाती है?
सोडियम धातु की पानी से अधिक बंधता होती है। यह जल से. प्रतिक्रिया करके हाइड्रोजन और ऊष्मा की पर्याप्त मात्रा उत्पन्न करता है। इस ऊष्मा से हाइड्रोजन गैस में आग लग जाती है। सोडियम धातु को सदैव बेन्जीन अथवा मिट्टी के तेल में रखा जाता है जिनकी पानी से घुलनशीलता बहुत कम है।