पेट्रोल डीज़ल के टैंकरों में लगी आग पानी से क्यों नहीं बुझती? WikiHow Hindi

पेट्रोल डीज़ल के टैंकरों में लगी आग पानी से क्यों नहीं बुझती?

petrol me lagi aag pani se kyo nahi bujhti

तीव्र ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, एल्कोहल आदि में लगी आग को बुझाने के लिए झाग का प्रयोग किया जाता है जो इन पदार्थों के ऊपर तैरने लगता है और समस्त आग की सतह को कम्बल की तरह पूरी तरह से ढक लेता है। पानी तेल व पेट्रोल से भारी होता है और एल्कोहॉल में घुलनशील होता है। यह ज्वलनशील पदार्थों को तितर-बितर कर देता है। इससे आग बुझने के बजाय फैल जाती है।

Read More  हम कुछ बातें क्यों भूल जाते हैं? WikiHow Hindi

Leave a Reply