घर पर डिब्बे से अलग-अलग आवाजें निकालने वाला प्रयोग। Ghar par Dibbe se alag-alag awaze nikalne wala prayog.

घर पर डिब्बे से अलग-अलग आवाजें निकालने वाला प्रयोग। 

उद्देश्य – डिब्बे से भिन्न-भिन्न प्रकार की आवाजें उत्पन्न करना।

आवश्यक सामान- प्लास्टिक या टीन का एक चौकोर डिब्बा, पैंसिल, मजबूत धागा एक मीटर, मोची वाला मोम ।

प्रोजेक्ट बनाने की विधि-

  1. डिब्बे की एक साइड में एक छोटा-सा छेद कर लो।
  2. पेंसिल को धागे के सिरे से बांधकर डिब्बे का ढक्कन हटाकर उसके अंदर पेंसिल डाल दो। फिर ढक्कन बंद कर दो।
  3. एक हाथ से डिब्बे को मजबूती से पकड़ लो और दूसरे हाथ के अंगूठे और तर्जनी से धागे का सिरा बाहर की ओर खींचो। ऐसा करने से डिब्बे में से काफी जोर से आवाज़ निकलती है।
  4. इस प्रकार हम धातुओं से बने डिब्बों द्वारा अलग-अलग प्रकार की आवाजें उत्पन्न कर सकते है। सर्कस आदि में भी आवाजे इसी तरीके से उत्पन्न करते हैं। यह तथ्य धागे को रगड़कर खींचने से पैदा हुई ध्वनि तरंगों पर आधारित है।
Read More  घर पर जादू की घिरनी बनाने वाला प्रयोग। Ghar par jadu ki ghirni banane wala prayog.

Leave a Reply